मेसी की टीम के साथियों ने उनका साथ नहीं दिया

लियोनेल मेसी.

इमेज स्रोत, Reuters

अर्जेंटीना के स्टार फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल से संन्यास ले लिया है. हालांकि वो अपने क्लब बार्सिलोना की ओर से खेलते रहेंगे.

कोपा अमेरिका कप के फ़ाइनल में सोमवार को अर्जेंटीना को चिली ने हरा दिया. इसके बाद मेसी ने संन्यास की घोषणा की.

लियोनेल मेसी के संन्यास की घोषणा पर नज़र डाल रहे हैं वरिष्ठ खेल पत्रकार नोवी कपाड़िया.

मेसी ने तंग आकर संन्यास का फ़ैसला किया है. मेसी से लोगों को बहुत अधिक उम्मीदें थीं. वो बहुत ही शांत स्वभाव के खिलाड़ी थे. उन्होंने बहुत तंग आकर फ़ुटबॉल छोड़ने का फ़ैसला किया. उन्हें फ़ेडरेशन से भी कभी सहयोग नहीं मिला.

मेसी को ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी में गिना तो जाएगा. लेकिन उन्हें पेले और माराडोना से एक क़दम पीछे रखा जाएगा, क्योंकि वो अंतरराष्ट्रीय मुकाब़ले अपने देश के लिए नहीं जीत सके और बड़े मुक़ाबलों में वो दबाव नहीं ले सके. मेसी एक अच्छे इंसान तो हैं. लेकिन वह मानसिक रूप से दृढ़ फ़ुटबॉलर नहीं हैं.

मैरोडोना.

इमेज स्रोत, AP

वहीं माराडोना चोट खाने के बाद भी लड़-झगड़कर खेलते थे. मेसी में ये बात नहीं थी. इसके बावजूद उन्हें फ़ुटबॉल के इतिहास में एक लाजवाब खिलाड़ी के रूप में गिना जाएगा.

संतुलन, ड्रिवलिंग स्किल, किसी भी एंगल से गोल करने की क्षमता, फ्री किक और मिजाज़ मेसी को इस पीढ़ी का सबसे दिग्गज खिलाड़ी बनाता है. किसी भी हालत में वो पलटवार नहीं करते थे. वो रोजर फ़ेडरर की तरह शानदार इंसान हैं.

लियोनेल मेसी.

इमेज स्रोत, Reuters

वो बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए जीते भी बहुत हैं. इनमें चार यूरोपियन चैंपियन लीग, आठ लीग टाइटल, अर्जेंटीना को एक बार विश्व कप फ़ाइनल तक भी ले गए और तीन बार अमेरिका कोपा कप के फ़ाइनल में पहुंचाया. लेकिन विश्व कप का अंतिम ख़िताब, जो मैरोडोना ने 1986 में दिलाया था, वो मेसी नहीं दिला पाए. इसका उन्हें जीवन भर मलाल रहेगा.

लियोनेल मेसी के खेल की सबसे बड़ी कमी उनकी मानसिक दृढ़ता थी. इसके अलावा उनमें कोई कमी नहीं थी.

लियोनेल मेसी.

इमेज स्रोत, EPA

मेसी का जब निष्पक्ष विश्लेषण किया जाएगा, तो पता चलेगा कि उन्हें उनकी टीम के साथियों से बहुत अधिक सहयोग नहीं मिला.

इस तरह देखेंगे तो विश्व कप न जीत पाना और सोमवार को कोपा अमेरिका कप के फ़ाइनल में पेनाल्टी शूट आउट में गोल न कर पाना उनके जीवन की सबसे बड़ी मायूसी है.

(बीबीसी संवाददाता रेहान फ़ज़ल से हुई बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)