चैंपियंस लीग: मेसी के सबसे बेहतरीन गोल

चैंपियंस लीग में सबसे ज़्यादा गोल बनाने वाले लियोनेल मेसी के दस सबसे बेहतरीन गोल.

लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 2 नवंबर, 2005: लियोनेल मेसी ने चैंपियंस लीग का अपना पहला गोल बनाया. उन्होंने बार्सिलोना की ओर से पहला गोल यूनानी टीम पानाथीनायकोस के ख़िलाफ़ बनाया था. उस सीज़न में आर्सेनल के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में मेसी ने अपना मेडल जीता.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 27 मई, 2009: चैंपियंस लीग के फ़ाइनल में मेसी को अपना पहला गोल दागने के लिए चार साल का इंतज़ार करना पड़ा. उन्होंने रोम में मैनचेस्टर यूनाइटेड के ख़िलाफ़ टीम को खिताब दिलाने के लिए यह गोल दागा था.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 6 अप्रैल, 2010: चैंपियंस लीग में पहली बार मेसी ने हैट्रिक जमाई. उन्होंने आर्सेनल के ख़िलाफ़ चार गोल दागे थे. इस हैट्रिक के साथ ही वो रिवाल्डो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 12 अप्रैल, 2011: मेसी ने 2010-11 के सीज़न में चैंपियंस लीग में अपना 48वां गोल दागा. उन्होंने ये गोल शाख़्तर दोनेत्सक के ख़िलाफ़ ये कारनामा किया. ये स्पेनिश रिकॉर्ड था.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 27 अप्रैल, 2011: मेसी ने अपने दम पर चैंपियंस लीग सेमीफ़ाइनल में रियल मैड्रिड के ख़िलाफ़ शानदार गोल किया.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 28 मई, 2011: लियोनेल मेसी मानचेस्टर यूनाइटेड के ख़िलाफ जीत हासिल कर चैंपियंस लीग का तीसरी बार ख़िताब उठाया.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 7 मार्च 2012: मेसी चैंपियंस लीग के एक मैच में पांच गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने. बार्सिलोना ने इस मुक़ाबले में जर्मन क्लब बेयर लेवरकुसेन को 7-1 से हराया.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 3 अप्रैल 2012: मेसी ने किसी चैंपियंस लीग सीज़न में सबसे ज़्यादा 14 गोल बनाने का रिकॉर्ड बनाया. चैंपियंस लीग में पेनाल्टी पर बनाया उनका पहला गोल लीग में उनका 50वां गोल भी था.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 5 नवंबर 2014: मेसी ने चैंपियंस लीग में सबसे ज़्यादा गोल के ऑल टाइम रिकॉर्ड (राउल के 71 गोल) की बराबरी की. इस मैच में बर्सिलोना ने आजाक्स के ख़िलाफ़ 2-0 से जीत हासिल की.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, 25 नवंबर 2014: ला लिगा के रिकॉर्ड को तोड़ने के चार दिन बाद मेसी चैम्पियंस लीग के ऑल टाइम टॉप स्कोरर बन गए. 71 गोल के साथ ही मेसी रीयल मेड्रिड के फारवर्ड राउल के साथ ग्रुप एफ़ में चले गए हैं.