मुंबई को पीटकर टॉप पर गुजरात के शेेर

ब्रैंडन मैक्कलम

इमेज स्रोत, Getty

आईपीएल-9 में गुजरात लॉयन्स ने शनिवार को कानपुर में खेल गए मैच में मुंबई इंडियन्स को 6 विकेट से हरा दिया.

सीजन के अपने 14 वें मैच में नवीं जीत के साथ गुजरात लॉयन्स ने अपने खाते में 18 अंक जुटा लिए हैं और ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

गुजरात लॉयन्स को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला था. कप्तान सुरेश रैना की अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात ने 13 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली.

रैना ने 36 गेंदों में 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जमाए.

गुजरात के लिए ब्रैंडन मैक्कलम ने 48 रन बनाए. स्मिथ 37 और रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

इसके पहले गुजरात लॉयन्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियन्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty

मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 172 रन बनाए.

मुंबई के लिए नितीश राणा ने 70, बटलर ने 33 और कप्तान रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए.

मुंबई को मौजूदा सीजन में सातवीं बार हार का झटका झेलना पड़ा है और ये टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)