सनिया-मार्टिना ने जीता इटालियन ओपन

सानिया मिर्ज़ा, मार्टिना हिंगिस

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

शीर्ष वरीयता हासिल भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने रोम मार्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.

ख़िताबी मुक़ाबले में सानिया-मार्टिना ने रुस की सातवीं वरीयता प्राप्त एकाटेरिना माकारोवा और एलिना वेसनिना को 6-1, 6-7, 10-3 से हराया.

एकाटेरिना माकारोवा और एलिना वेसनिना

इमेज स्रोत, Allsport

इससे पहले सानिया और मार्टिना दो फ़ाइनल हार चुकी थीं.

वैसे इस सीज़न में यह इस जोड़ी की पांचवी ख़िताबी जीत है.

इससे पहले वो सिडनी, ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलियन ओपन और सेंट पीटर्सबर्ग ख़िताब जीत चुकी हैं.

सानिया मिर्ज़ा, मार्टिना हिंगिस

इमेज स्रोत, AFP

सानिया का यह 37वां युगल ख़िताब है, जबकि मार्टिना का 55वां ख़िताब है.

अब यह जोडी फ्रेंच ओपन में अपना दमख़म दिखाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)