सानिया-हिंगिस जोड़ी की रिकॉर्ड जीत

इमेज स्रोत, AFP

सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने लगातार जीत का रिकॉर्ड बना दिया है. इन दोनों ने डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल के क्वार्टर फ़ाइनल में चेन लियांग और शूई पेंग की जोड़ी को 6-2,6-3 से हराया.

ये सानिया और मार्टिना की जोड़ी की लगातार 28वीं जीत है. इस जीत के साथ ही दोनों ने 1994 में गिगी फर्नांडीज़ और नताशा ज़वेरेवा की जोड़ी की लगातार 28 जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

बीते साल सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने बतौर जोड़ी खेलना शुरू किया. दोनों अब तक विंबलडन और यूएस ओपन सहित कुल 10 ख़िताब जीत चुकी हैं.

बीते सप्ताह ही दोनों ने ब्रिसबेन इंटरनेशनल का ख़िताब जीता है. सिडनी इंटरनेशनल में ये जोड़ी ख़िताबी जीत से दोनों महज़ दो क़दम दूर हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

अगर सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी सेमीफ़ाइनल का अपना मुक़ाबला जीत लेती हैं तो दोनों वीमेंस डबल्स टेनिस में लगातार सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली जोड़ी बन जाएगी.

सानिया और हिंगिस की जोड़ी मौजूदा समय में वीमेंस डबल्स में नंबर एक जोड़ी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>