पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड से भी हारा

इमेज स्रोत, Reuters
न्यूज़ीलैंड की टीम ने मोहाली में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप लीग मैच में पाकिस्तान को 22 रनों से हरा दिया है.
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने लगातार तीसरी बीर टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 180 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम कुल 158 रन ही बना सकी.
सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल ने 48 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली.

इमेज स्रोत, AP
उनके अलावा कोरी एंडरसन ने 21 और रॉस टेलर ने 36 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफ़ान ने दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने चार ओवरों में 46 रन भी ख़र्च किए और काफ़ी महंगे साबित हुए.
जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही. ओपनर शरजील ख़ान ने 25 गेंदों में 47 और अहमद शहज़ाद ने 32 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.
कप्तान शाहिद आफ़रीनी 9 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए.

इमेज स्रोत, Getty
शोएब मलिक 13 गेंदों में पंद्रह रन बनाकर नाबाद रहे.
पाकिस्तान की टीम निर्धारित बीस ओवरों में पाँच विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी.
न्यूज़ीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनेर और एडम माइल्ने ने दो-दो विकेट लिए जबकि ईश सोढ़ी ने एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












