पाक क्रिकेट टीम को भारत जाने की मंज़ूरी

पाकिस्तान, टी-20 क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को टी-20 विश्वकप में शामिल होने के लिए भारत जाने की इजाज़त दे दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस्लामाबाद में गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान से मुलाकात के बाद कहा कि पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को विश्व टी-20 मैचों के लिए भारत जाने की अनुमति दे दी है.

नजम सेठी ने कहा कि बैठक में उन्होंने भारतीय अधिकारियों की ओर से पाकिस्तानी टीम को आवश्यक सुरक्षा की आपूर्ति की गारंटी के बारे में सूचित किया.

उन्होंने बताया कि टीम जाने के लिए तैयार है और पहली उपलब्ध उड़ान से शुक्रवार रात या शनिवार सुबह दुबई के रास्ते भारत रवाना हो जाएगी.

टीम को भारत भेजने के मामले पर गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने शुक्रवार को ही सऊदी अरब में मौजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और लाहौर में पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान से भी संपर्क किया था.

शहरयार ख़ान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष शहरयार ख़ान

इसके अलावा दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने टीम की सुरक्षा के मुद्दे पर भारतीय सचिव गृह से मुलाकात के बाद कहा था कि बैठक सकारात्मक रही है और वह अपनी सिफारिशें सरकार पाकिस्तान को भिजवा रहे हैं.

इससे पहले गुरुवार शाम गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा था, "हर पाकिस्तानी नागरिक और सरकार चाहती है कि पाकिस्तानी टीम भारत जाए लेकिन अगर सरकारी स्तर पर गारंटी नहीं दी गई तो पाकिस्तानी टीम को भारत जाने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी."

इसके बाद भारत के गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा था कि भारत में खेलने आने वाली टीम पाकिस्तान की हो या किसी और की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की ज़िम्मेदारी है.

किरेन रिजूजू, राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, EPA

वर्ल्ड टी-20 का भारत-पाकिस्तान का मैच 19 मार्च को धर्मशाला में होना था. लेकिन पूर्व सैनिकों और कांग्रेस की राज्य सरकार के एतराज़ जताने के बाद आईसीसी ने इसे कोलकाता में कराने की घोषणा की गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)