धर्मशाला में नीदरलैंड्स-ओमान का मैच रद्द

इमेज स्रोत, AP
वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए में ओमान और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला में शुक्रवार को होने वाला मैच शुक्रवार को बारिश की वजह से नहीं हो पाया.
ओमान के कप्तान सुल्तान अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था लेकिन बारिश इतनी हुई है कि इस मैच की एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी.

इमेज स्रोत, Reuters
ओमान ग्रुप ए में तीन अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि नीदरलैंड्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
धर्मशाला के इसी मैदान पर शुक्रवार को ही आयरलैंड का मुकाबला बांग्लादेश से होना है.

इमेज स्रोत, AP
ये मैच भी अगर बारिश की भेंट चढ़ गया तो आयरलैंड की टीम भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








