वर्ल्ड टी-20: ज़िम्बाब्वे जीता, स्कॉटलैंड बाहर

ज़िम्बॉब्वे के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में नागपुर में खेले गए मुक़ाबले में ज़िम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड पर 11 रन से जीत दर्ज की है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाए थे.

इसके जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम दो गेंद बाकी रहते 136 रन पर ऑल आउट हो गई.

बेरिंग्टन

इमेज स्रोत, AFP GETTY

ज़िम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने सबसे ज़्यादा 53 रन बनाए.

इवांस, वॉट और शेरिफ ने स्कॉटलैंड के लिए ज़िम्बाब्वे के दो-दो विकेट चटकाए.

दूसरी ओर स्कॉटलैंड के लिए बेरिंग्टन ने सबसे अधिक 36 और मोमसेन ने 31 रनों का योगदान दिया.

छतारा

इमेज स्रोत, AFP GETTY

ज़िम्बाब्वे के मसाकाज़ा ने स्कॉटलैंड के चार जबकि छतारा और तिरीपानो ने दो-दो विकेट झटके.

इस हार के साथ ही स्कॉटलैंड वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)