पीटरसन द. अफ़्रीका से नहीं खेलेंगे

केविन पीटरसन

इमेज स्रोत, PA

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलना चाहते.

2014 में इंग्लैंड की टीम से बाहर किए जाने के बाद से ही पीटरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं.

इस तरह, सैद्धांतिक तौर पर वो 2018 में दक्षिण अफ़्रीका के लिए खेलने के योग्य हैं. पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में ही हुआ था.

उनके दोस्त और इंग्लैंड की टीम के सदस्य रहे डैरेन गॉग ने टॉकस्पोर्ट बेबसाइट को बताया, "पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ जो हुआ है उसे देखते हुए मुझे लगता है वो खेलना चाहेंगे."

इंग्लैंड की टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद पीटरसन कई देशों में टी-20 क्रिकेट लीग में अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं.

उन्होंने 2015 में कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट समेत काउंटी क्रिकेट मैचों में खेला. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन कॉलिन ग्रेव्स ने पीटरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी के संकेत दिया था.

हालांकि बाद में क्रिकेट निदेशक एंड्रू स्ट्रॉस ने टीम में पीटरसन की वापसी पर पूर्णविराम लगा दिया था.

केविन पीटरसन

इमेज स्रोत, Getty

35 वर्षीय पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया में 2015-16 बिग बैश में 40 के औसत से 323 रन बनाए थे, इससे उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड वर्ल्ड टी 20 टीम में जगह मिल सकती है लेकिन टीम के कोच ट्रेवर बेयलिस ने कहा था कि पीटरसन पर कोई चर्चा नहीं हुई.

पीटरसन ने जनवरी 2014 में ऑस्ट्रेलिया में हुई एशेज़ सीरीज़ के फ़ाइनल में इंग्लैंड की ओर से आखिरी मैच खेला था. यह सीरीज़ इंग्लैंड पांच-शून्य से हार गया था, इसके एक महीने बाद उन्हें हटा दिया गया था.

इसके बाद अपनी आत्मकथा लिखी, जिसमें उन्होंने कई खिलाड़ियों की यह कहते हुए आलोचना की थी कि टीम में 'दबाने की संस्कृति' थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)