दक्षिण अफ़्रीकी क्लब से खेलेंगे पीटरसन

इमेज स्रोत, AP

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन अब दक्षिण अफ़्रीकी क्लब की ओर से टी-20 क्रिकेट खेलेंगे.

दक्षिण अफ़्रीकी रैम स्लैम टी-20 के लिए वे डॉल्फिंस के लिए खेलेंगे.

35 वर्षीय केविन पीटरसन को वर्ष 2013-14 के ऐशेज़ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 5-0 से हार के बाद टीम से निकाल दिया गया था.

इस साल मई में पीटरसन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की रही-सही उम्मीद भी जाती रही, जब उन्हें बता दिया गया कि उन्हें इंग्लैंड की टीम में नहीं लिया जाएगा.

डॉल्फिंस के लिए साइन करने के बाद पीटरसन ने कहा, "मैं अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूँ और जीतना चाहता हूँ. हर बार जब मैं दक्षिण अफ़्रीका आता हूँ, तो ऐसा लगता है कि मैं घर आया हूँ."

रोमांच

केविन पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ़्रीका में ही हुआ था.

डरबन स्थित डॉल्फिंस क्लब के कोच लांस क्लूजनर का कहना है कि वे पीटरसन को साइन करके काफ़ी रोमांचित हैं.

उन्होंने कहा, "वे हमारी बल्लेबाज़ी का नेतृत्व करेंगे और युवा खिलाड़ियों को भी सिखाएँगे."

अंतरराष्ट्रीय करियर ख़त्म होने के बाद पीटरसन ने कई देशों में टी-20 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है.

इनमें ऑस्ट्रेलिया का बिग बैश लीग और भारत का आईपीएल शामिल है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से क़रार करने के बाद वे उससे हट गए थे क्योंकि उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का दावा पेश करना था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>