गेल ने युवराज की बराबरी की, 12 गेंदों पर 50 रन

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, Getty

क्रिस गेल ने 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर टी-20 में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिल़ाफ़ ये तूफ़ानी पारी खेली.

जब वो 11 गेंदें खेल चुके थे तो 45 रन बनाकर नॉट आउट थे.

फिर उन्होंने एक ज़ोरदार छक्का लगाकर युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की.

सबसे तेज़ अर्धशतक

गेल 17 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में सात छक्के और एक चौका शामिल था.

क्रिस गेल की इस धुआंधार पारी के बावजूद उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स, 27 रन से हार गई.

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 170 रन बनाए. जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

गेल से पहले ये कारनामा युवराज सिंह ने साल 2007 में किया था.

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, AFP

पहले टी-20 में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डरबन में 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.

उस मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के लगाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)