जब गेल ने क्लब में परोसी शराब और मारे छक्के

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, AFP

वेस्ट इंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल न केवल मैदान पर आलराउंड प्रदर्शन करते हैं बल्कि मैदान के बाहर भी अपने जलवे बिखेरते रहते हैं.

उन्होंने एक क्लब में न केवल दर्शकों के साथ कुछ पैग लगाए बल्कि बार में शराब भी परोसी. इस दौरान क्लब में उन्होंने बीबीसी रिपोर्टर के टेलीफ़ोन कॉल का जवाब भी दिया.

वो समरसेट के आलराउंडर पीटर ट्रेगो के लिए खेले गए बेनिफ़िट मैच में साउथ डेवेन की ओर से खेले.

विस्फोटक पारी

इस मैच में कुछ पैग चढ़ाने के बाद गेल ने ज़ोरदार छक्का मारा और बाद में डेवन क्रिकेट लीग बी डिविजन के करार पर दस्तखत किए.

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, BBC World Service

कमेटी के सदस्य पॉल हूपर ने कहा, '' खेल के समर्थन में उन्हें वापस पाकर हमें बहुत खुशी हो रही है.''

इस मैच के बाद गेल ने कहा,'' यह एक ख़ुशनुमा दिन था.''

इसके दो दिन पहले ही गेल ने समरसेट की ओर से नाबाद 151 रन बनाए थे.

नदी में गिरी गेंद

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, गेल ने समरसेट की ओर से नाबाद 151 रन बनाए.

उनकी इस पारी में लगाए गए 15वें छक्के की गेंद टोन नदी में जा गिरी थी. गेंद को मार्टिन बुलॉक नाम के एक दर्शक ने नदी में तैर कर खोजा था. बाद में गेंद गेल के दस्तख़त के साथ मार्टिन को दे दी गई थी.

गेल की उपस्थिति ने न्यूटन एबट रेक के मैदान पर मौज़ूद दर्शकों का काफी मनोरंज किया था. लेकिन उनकी इस विस्फोटक पारी समरसेट को केंट पर जीत नहीं दिला सकी.

समरसेट के खिलाफ टी 20 मैच के आयोजन में मदद करने वाले साउथ डेवन के खिलाड़ी हूपर ने कहा कि यह बहुत शानदार रहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>