गेल का तूफ़ान, बनाई डबल सेंचुरी

इमेज स्रोत, Reuters

वेस्टइंडीज़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने मंगलवार को विश्व कप क्रिकेट के कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

गेल ने कैनबरा में खेले जा रहे विश्व कप मुक़ाबले में ज़िम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ ऐसी आतिशी पारी खेली, कि क्रिकेट के कई रिकॉर्ड बन गए.

गेल ने तेंदई चतारा की गेंद पर चौका जड़ा और विश्व कप इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

आख़िरी गेंद तक

गेल

इमेज स्रोत, Getty

गेल ने विकेट पर जमने में कुछ समय लिया और पारी को आगे बढ़ाते हुए लगभग दो साल के इंतज़ार के बाद वनडे में शतकीय पारी खेली.

गेल ने 28 जून 2013 को श्रीलंका के ख़िलाफ़ किंगस्टन में 109 रन की पारी खेली थी.

इसके बाद तो गेल ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया और ज़िम्बॉब्वे के गेंदबाज़ों पर क़हर बनकर टूट पड़े.

गेल ने 147 गेंदों पर 10 चौके और 16 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए.

गेल मैच की अंतिम गेंद पर आउट हुए.

पहले ग़ैर भारतीय खिलाड़ी

गेल

इमेज स्रोत, Reuters

यही नहीं वनडे के इतिहास में पहला दोहरा शतक बनाने वाले वे पहले ग़ैर भारतीय क्रिकेटर भी हैं.

इससे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा वनडे में दोहरे शतक जड़ चुके हैं.

गेल ने ज़िम्बॉब्वे के सीन विलियम्स की गेंद पर छक्का जड़कर विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

गेल और सैमुअल्स

इमेज स्रोत, AFP

गेल ने दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन (189 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा.

रिकॉर्ड साझेदारी

गेल ने मार्लन सैमुअल्स (133) के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 372 रन की साझेदारी की. इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली की जोड़ी के नाम था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>