क्रिस गेल पर 10 हज़ार डॉलर का जुर्माना

इमेज स्रोत, AP
बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनिगेड्स टीम के लिए खेलने वाले क्रिस गेल को एक महिला पत्रकार के साथ 'अनुचित' व्यवहार करने का दोषी पाया गया है.
जिस वजह से उनकी टीम ने उन पर 10 हज़ार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया है.
एक प्रेसवार्ता के दौरान रेनिगेड्स टीम के सीईओ स्टूअर्ट कॉवेन्ट्री ने इसकी पुष्टि की और कहा कि यह रकम मैकग्रा फाउंडेशन को दान की जाएगी.
हालांकि कॉवेन्ट्री ने इसे अपनी तरह का पहला मामला बताया.
उन्होंने कहा, "हमने गेल के पिछले चार-पांच हफ्तों के व्यवहार को देखा और हमने पाया कि उन्होंने ऐसी कोई हरकत नहीं की. इसलिए हमने उन पर केवल जुर्माना लगाया है."
वहीं क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, "गेल का व्यवहार लगभग उत्पीड़न के स्तर तक पहुंच गया था."

इमेज स्रोत, Getty
सदरलैंड ने कहा कि अगर दोबारा ऐसा करते हैं तो उन पर इससे कहीं ज़्यादा भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा, "पिछली रात को जो मैंने कहा था मैं उसे दोहराना चाहूंगा कि गेल ने जो भी किया वो ग़लत था."
आॅस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (बीबीएल) के मैच के दौरान मेलबर्न रेनिगेड्स की तरफ से खेलते हुए गेल ने 15 गेंदों पर 41 रन बनाए.
उनकी आतिशी पारी की मदद से उनकी टीम होबार्ट हरिकेन्स को पांच विकेट से हराने में कामयाब रही.

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि उनके आउट होने के बाद लाइव मैच के दौरान टेन स्पोर्ट्स की पत्रकार मेलिनी मैकलॉकलिन उनसे सवाल पूछने पहुंचीं.
मेलिनी के सवाल पूछने पर गेल ने कहा, "आपकी आंखें पहली बार देखना अच्छा लगा."
उन्होंने आगे कहा, "उम्मीद करता हूं कि मैच के बाद हम एक ड्रिंक पर चलेंगे. शर्माओ मत."
जिसके जवाब में मेलिनी ने कहा, "नहीं मैं नहीं शर्मा रही हूं." 36 वर्षीय मेलिनी 2013 में बीबीएल की रिपोर्टिंग के लिए नेटवर्क टेन से जुड़ी थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













