सुपरसंडे को होगा वनडे सिरीज़ का फ़ैसला

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत और दक्षिण अफ़्रीका रविवार को मुंबई में मौजूदा पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ के पांचवे और आख़िरी मैच में आमने-सामने होंगे.
दोनो टीमें फ़िलहाल दो-दो से बराबरी पर है.
इससे पहले भारत ने चेन्नई में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 35 रन से करारी मात दी.
बल्लेबाज़ी क्रम में लगातार परिवर्तन की रणनीति को लेकर आलोचना का सामना करने वाले भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आख़िरकार विराट कोहली को नम्बर तीन और अजिंक्य रहाणे को नम्बर चार पर भेजा.
विराट कोहली ने 13 एकदिवसीय मैचों के बाद अपना 23वां शतक जमाते हुए 138 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले उन्होंने इसी साल विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक जमाया था.
अजिंक्य रहाणे भी कभी नम्बर तीन, कभी नम्बर छह पर खेल रहे थे.
नम्बर चार पर आकर उन्होंने 45 रनों की उपयोगी पारी खेली.
उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की शतकीय साझेदारी भी की.
सुरेश रैना भी चेन्नई में चमके और उन्होंने अपना 36वां अर्धशतक बनाते हुए 53 रन बनाए.
इससे पहले वह राजकोट और इंदौर में अपना खाता भी नही खोल सके थे, जबकि कानपुर में उन्होंने केवल तीन रन बनाए थे.

इमेज स्रोत, Getty
अब समस्या सिर्फ़ सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को लेकर है.
शिखर धवन अभी तक खेले गए चार मैचों में केवल 66 रन ही बना सके है.
उनके नाकाम रहने से भारत के अच्छी शुरूआत नही मिल पा रही हैं.
उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा ने तो फिर भी पहले मैच में 150 और तीसरे मैच में 64 रनों की शानदार पारी खेली.
दूसरी तरफ दक्षिण अफ़्रीकी टीम भी सलामी बल्लेबाज़ हाशिम आमला की ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रही है.
मध्यम क्रम में डेविड मिलर भी जमकर नही खेल रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
कप्तान एबी डि विलियर्स ने पहले मैच में नाबाद 104 और चौथे मैच में 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपना दमखम दिखाया हैँ.
सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है. उन्होंने तीसरे मैच में शतक जमाते हुए 103 रन भी बनाए.
फॉफ डू प्लेसिस ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी की हैं. उन्होंने तो कानपुर, इंदौर और राजकोट में अर्धशतक भी बनाए.

इमेज स्रोत, AP
फ़रहान बेहारदीन पर भी भरोसा किया जा सकता है. गेंदबाज़ी में मोर्कल के चोटिल होकर बाहर होने से अफ़्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा हैं.
वहीं भारत के हरभजन सिंह का खोया भरोसा अब लौट आया है. अमित मिश्रा भी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में तीन विकेट लिए.
ट्वंटी-20 सिरीज़ 2-0 से हारने के बाद एकदिवसीय सिरीज़ में भी एक समय हार की आशंका के बीच भारतीय टीम ने एकजुट होकर वापसी की.
टेस्ट सिरीज़ से पहले मुंबई का मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












