राजनीति को खेल में न घुसाएं : आईसीसी

ज़हीर अब्बास

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, आईसीसी अध्यक्ष ज़हीर अब्बास पाकिस्तान के मशहूर बल्लेबाज़ रह चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष ज़हीर अब्बास ने कहा है कि राजनीति को कभी खेल में दख़ल नहीं देनी चाहिए.

मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में शिवसैनिकों के हंगामे के बाद उनका ये बयान सामने आया है.

मुंबई में सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार ख़ान के बीच होनी थी जिसे हंगामे के बाद रद्द कर दिया गया.

अब ये बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में होगी.

शिवसैनिक दोनों देशों के बीच दिसंबर में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित क्रिकेट सीरीज़ का विरोध कर रहे थे.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ज़हीर अब्बास ने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है. यह लंबे समय से होता रहा है. लेकिन आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में मैं चाहता हूँ कि क्रिकेट विश्व भर में फैले."

शिवसेना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, हिंदूवाती राजनीतिक पार्टी शिवसेना पाकिस्तान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करती रही है.

उन्होंने टीवी चैनलों से कहा, "राजनीति और क्रिकेट दो अलग-अलग चीज़ें हैं. पाकिस्तान भारत से पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं कह रहा है. पाकिस्तान एक तटस्थ स्थान पर द्विपक्षीय सीरीज़ की मांग कर रहा है."

ज़हीर अब्बास ने कहा कि समूचा क्रिकेट जगत भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले का इंतज़ार कर रहा है.

शशांक मनोहर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, शिवसेना के विरोध के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी अध्यक्ष शहयार ख़ान के बीच वार्ता रद्द हो गई है.

शशांक मनोहर ने दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज़ के बारे में वार्ता के लिए पीसीबी अध्यक्ष शहरयार ख़ान को आमंत्रित किया था.

बीसीसीआई अध्यक्ष से वार्ता के लिए भारत आए शहरयार ख़ान इस समय मुंबई में ही मौजूद हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान

हाल ही में शिवसेना के विरोध को देखते हुए ही मुंबई में पाकिस्तानी गायक ग़ुलाम अली के कंसर्ट को रद्द किया गया.

इसके अलावा शिवसेना ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक के मुंबई में विमोचक का भी कड़ा विरोध किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>