'सोचा न था इतनी जल्दी चले जाएंगे डालमिया'

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख ज़हीर अब्बास ने बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर गहरा दुख जताया है.
देर रात बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, “बड़ा अफसोस का दिन है कि क्रिकेट का एक बहुत ही अहम व्यक्ति दुनिया से चला गया.”
बीते दिनों डालमिया को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज हो रहा था और रविवार को उन्होंने आख़िरी सांस ली.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ज़हीर अब्बास को अफ़सोस है कि वो डालमिया के आख़िरी दिनों में उनसे नहीं मिल पाए.
वो कहते हैं, “सोचा नहीं था कि अस्पताल जाने के बाद इतनी जल्दी उनका देहांत हो जाएगा, वरना मैं उनसे मिलकर सलाह लेने ज़रूर जाता.”
ज़हीर अब्बास रविवार को ही मुंबई से पाकिस्तान लौटे.
बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा दिलाया

इमेज स्रोत, AP
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों को याद करते हुए ज़हीर अब्बास ने कहा कि वह ख़ुद इसी सिलसिले में उनसे मिलना चाहते थे.
वो कहते हैं, “डालमिया साहब ने जो भी कुछ क्रिकेट और खिलाडियों के लिए किया वह आज सबके सामने है कि क्रिकेट कहां से कहां जा चुकी है.”
ज़हीर अब्बास याद करते हैं कि वो ख़ुद उस मीटिंग में शामिल थे जब बतौर आईसीसी अध्यक्ष डालमिया ने बांग्लादेश को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा दिया था.
उस समय ज़हीर अब्बास आईसीसी की तकनीकि समीति के सदस्य थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












