बॉक्सिग इंडिया अस्थाई तौर पर निलंबित

एमेच्योर इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन यानी एआइबीए ने भारत की संस्था बॉक्सिग इंडिया को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.

साथ ही अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (एआईबीए) ने बॉक्सिंग इंडिया की आम वार्षिक बैठक और उसके द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आयोजनों को भी अवैध घोषित कर दिया है.

बॉक्सिंग इंडिया के अस्थाई निलंबन पर फैसला आगे की बैठकों में लिया जाएगा.

एआईबीए के अध्यक्ष किशन नारसी ने लिखा है कि भारतीय बॉक्सिंग संघ को निलंबित कर दिया गया है और एक समिति को बैठक बुलाने जैसे मुद्दों और आगे के फैसले लेने के निर्देश दिए गए हैं.

इनमें चुनाव संबंधी तैय्यारियां भी शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>