यूएस ओपन: सानिया-हिंगिस क्वार्टर फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, AFP
महिला युगल में विश्व की नंबर एक जोड़ी भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस, यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है.
इस साल का आख़िरी ग्रैंडस्लैम जीतने का इरादा रखने वाली इस जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में हॉलैंड-चेक गणराज्य की माइकेला क्राज़िसेक और बारबोरा स्ट्राइकोवा की जोड़ी को 59 मिनट चले मुक़ाबले में 6-3, 6-0 से हरा दिया.
पूरे मुक़ाबले के दौरान सानिया और मार्टिना ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ अपना दबदबा बनाए रखा.
दूसरे सेट में सानिया और मार्टिना ने हॉलैंड-चेक जोड़ी को संभलने का मौका नहीं दिया और आधे घंटे से भी कम समय में सेट अपने नाम कर लिया.
इस साल जुलाई में इस जोड़ी ने विंबलडन ख़िताब भी अपने नाम किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां</bold><bold><link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>











