मैं हमेशा चाहती हूँ भारत ही जीते: सानिया

सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस, टेनिस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन महिला डबल्स 2015 का ख़िताब जीता.
    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, हैदराबाद

विंबलडन में महिला डबल्स जीतने वाली सानिया मिर्ज़ा ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के मैच में वो हमेशा ही चाहती हैं कि मैच भारत ही जीते, भले ही उनके पति शोएब मलिक जितने भी रन बनाएँ.

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें और शोएब को दोनों देशों के बीच कोई फर्क नहीं महसूस होता.

उन्होंने कहा, "मुझे पाकिस्तान में बहुत प्यार मिलता है, शोएब को भी भारत में बहुत प्यार मिलता है. दोनों देशों में रहन-सहन खान-पान में समानताएं हैं, तो कोई मुश्किल होती नहीं हैं."

सानिया मिर्ज़ा और नितिन श्रीवास्तव
इमेज कैप्शन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव.

सानिया बुधवार को हैदराबाद में बीबीसी गूगल हैंगआउट में शामिल हुईं. हैंगआउट में उन्होंने बीबीसी हिन्दी के पाठकों के सवालों के जवाब दिए.

<documentLink href="https://www.youtube.com/watch?v=_KyuHA_8ulY" document-type="ms-video"> सानिया मिर्ज़ा के साथ बीबीसी गूगल हैंगआउट यहाँ देखें</documentLink>

सानिया ने बताया कि वो छह साल की उम्र से टेनिस खेल रही हैं लेकिन 11-12 की उम्र में एडीडास के नेशनल मैच, अंडर-14 और अंडर-16 जीतने के बाद इसे अपना करियर बनाने को लेकर वो गंभीर हो गईं.

कड़ा मुक़ाबला

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP

सानिया मानती हैं कि भारत में पुरुष टेनिस की स्थिति महिला टेनिस से बेहतर है.

हालांकि उन्हें प्रार्थना थोंबरे, अंकिता रैना और करमन कौर थंडी जैसी युवा महिला खिलाड़ियों से काफ़ी उम्मीद है.

सानिया से जब उनके अक्सर विवादों में घिर जाने के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं ख़ुशनसीब हूँ कि पिछले 10 सालों से मैं इतनी लोकप्रिय हूँ कि मैं जो करूँ या जो न भी करूँ वो ख़बर बन जाती है."

टेनिस सिंगल्स में विश्व स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों ज़्यादा अच्छे प्रदर्शन न करने पर सानिया ने कहा कि इसकी वजह है भारत में टेनिस का लोकप्रिय खेल न होना.

उन्होंने कहा, "भारत में लोग यहाँ लोग घर से बाहर निकल क्रिकेट खेलते हैं, टेनिस नहीं."

सानिया मानती हैं कि टेनिस में मुक़ाबला भी काफ़ी कड़ा होता है क्योंकि दुनिया में डेढ़ सौ से अधिक देशों में टेनिस खेली जाती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>