लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशें मानेगा बीसीसीआई

इमेज स्रोत, PTI
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने सट्टेबाज़ी और भ्रष्टाचार की जांच करने वाली लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशों को मानने का फ़ैसला किया है.
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की रविवार को हुई बैठक में ये फ़ैसला किया गया.
लोढ़ा समिति ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो-दो साल का प्रतिबंध लगाया है.
इससे आईपीएल में टीमों की संख्या घटकर छह रह गई है.
छह हफ़्ते में रिपोर्ट

इमेज स्रोत, BBC World Service
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला को एक कार्य समूह भी बनाने के लिए अधिकृत किया है जो अगले संस्करण का रोडमैप तैयार करेगा.
इस कार्यसमूह को अगले 6 हफ़्ते में रिपोर्ट देनी है.
राजीव शुक्ला ने बताया, "ये कार्यसमूह ये सुझाव देगा कि आईपीएल कैसे हो, कितनी टीमें हों, ये समूह सभी हितधारकों, क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी, प्रायोजकों, ब्रॉडकास्टर, राज्य क्रिकेट संघ, क़ानूनी जानकारों से बात करेगा. ये रिपोर्ट गवर्निंग काउंसिल को जाएगी और फिर कार्यसमिति को जाएगी जो इस बारे में फ़ैसला लेगी."
कार्यसमूह के सदस्यों की घोषणा सोमवार तक होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












