फ़िक्सिंग में बैन होने वाले भारतीय खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP
क्रिकेट में मैच फ़िक्सिंग और स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोपों की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी और इसमें दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों का नाम सामने आया था.
इनमें से कई क्रिकेटरों पर प्रतिबंध भी लगे.
लेकिन मई 2013 में आईपीएल-6 के दौरान जब दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला के साथ 16 सटोरियों को गिरफ़्तार किया तो यह फिर से सुर्खियों में आ गया.
आइए, उन भारतीय खिलाड़ियों पर एक नज़र डालें, जिनका करियर फ़िक्सिंग के कारण असमय ही ख़त्म हो गया.
<link type="page"><caption> कैसे होती है 'स्पॉट फ़िक्सिंग'?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2015/07/150715_ipl_spot_fixing_explainer_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
मोहम्मद अज़हरुद्दीन

इमेज स्रोत, PTI
एकदिवसीय क्रिकेट में भी वे भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं क्योंकि उनके नेतृत्व में टीम ने 103 मैच जीते थे.
लेकिन हैंसी क्रोनिए के इक़बालिया बयान में <link type="page"><caption> अज़हरुद्दीन</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2013/05/130520_matchfixing_spotfixing_cricket_ipl_ns.shtml" platform="highweb"/></link> का नाम आया जिसमे उन पर क्रोनिए को सट्टेबाज़ों से मिलवाने के आरोप लगे.
सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की. हालांकि अज़हरुद्दीन ने बाद में कुछ भी क़ुबूल करने से इनकार किया था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ष 2000 में उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था.
अजय जडेजा

इमेज स्रोत, Getty
अजय जडेजा अपने ज़माने में एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाडियों मे से एक थे.
सीबीआई जांच के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भी पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिसे जडेजा ने बाद में चुनौती भी दी.
हालांकि बाद में उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाज़त मिल गई थी और उन्होंने दिल्ली और राजस्थान की टीमों की कप्तानी भी की.
इन दिनों वो एक सफल क्रिकेट विश्लेषक हैं.
<link type="page"><caption> 'जब एक बुकी ने मुझे 50 लाख का ऑफ़र दिया'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150716_pradeep_magazine_interview_ipl_tk" platform="highweb"/></link>
अजय शर्मा

साल 2000 में भारतीय क्रिकेटर अजय शर्मा पर मैच फ़िक्सिंग का आरोप लगा और बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.
लेकिन 2014 में दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें सभी <link type="page"><caption> आरोपों से बरी</caption><url href="http://www.espncricinfo.com/india/content/story/778261.html" platform="highweb"/></link> कर दिया.
उन्होंने बीसीसीआई की ओर से जांच के लिए के माधवन की नियुक्ति को कोर्ट में चुनौती दी थी.
शर्मा ने 1988 से 1993 के बीच एक टेस्ट और <link type="page"><caption> 31 एक दिवसीय मैच</caption><url href="http://www.espncricinfo.com/india/content/player/33943.html" platform="highweb"/></link> खेले और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 129 मैचों में 67.46 के औसत से 10,120 रन उनके नाम हैं.
मनोज प्रभाकर

इमेज स्रोत, PTI
1990 के दशक में मनोज प्रभाकर भारतीय क्रिकेट टीम का अभिन्न अंग थे. वे भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत करते थे और कम रन देने के लिए मशहूर थे.
लेकिन 1995-96 में टीम से बाहर किए जाने के बाद ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर सभी को सकते में ला दिया था.
बाद में उन्होंने कपिल देव समेत कई भारतीय खिलाड़ियों पर मैचफ़िक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए थे जिनसे उनकी खुद की जांच भी हुई थी.
जांच के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भी पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था.
बैन ख़त्म होने के कुछ साल बाद मनोज प्रभाकर ने राजनीति में एक असफल पारी खेली और फिर क्रिकेट कोचिंग में तल्लीन हो गए.
श्रीसंत

इमेज स्रोत, AFP
आईपीएल-6 के दौरान स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में 16 मई 2013 को <link type="page"><caption> गेंदबाज़ श्रीसंत</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2013/09/130913_sreesanth_ankit_ban_fixing_pp.shtml" platform="highweb"/></link> को अन्य खिलाड़ियों और सटोरियों के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया था.
पुलिस ने उनपर 420 और 120बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया.
मामले की जांच हुई और इसके इसे बीबीसीआई की अनुशासन समिति को सौंप दिया गया.
बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने सितंबर 2013 में श्रीसंत पर क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.
गिरफ़्तार होने से पहले वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे थे. अपने क्रिकेट कैरियर में उन्होंने 92 मैच खेले जिनमें उन्होंने कुल 169 विकेट लिए.
अंकीत चाव्हाण

इमेज स्रोत, AFP
आईपीएल-6 के दौरान स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में जिस दूसरे खिलाड़ी पर क्रिकेट खेलने से आजीवन प्रतिबंध लगाया गया वो थे गेंदबाज़ अंकीत चाव्हाण.
अंकीत भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं.
फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट के 18 मैचों में उन्होंने <link type="page"><caption> 53 विकेट</caption><url href="http://www.espncricinfo.com/india/content/player/337913.html" platform="highweb"/></link> लिए थे जबकि ट्वेंटी 20 के 26 मैचों में उनके नाम 19 विकेट हैं.
अमित सिंह

इमेज स्रोत, AFP
मैच फ़िक्सिंग को लेकर बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने क्रिकेटर अमित सिंह को पांच साल का प्रतिबंध लगाया था.
राजस्थान रॉयल्स की टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अमित सिंह ने ट्वेंटी 20 क्रिकेट फॉर्मेट में कुल 30 <link type="page"><caption> मैच खेले</caption><url href="http://www.espncricinfo.com/india/content/player/26789.html" platform="highweb"/></link> जिनमें उनके नाम 34 विकेट हैं. जबकि फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 20 मैच खेले और 52 विकेट लिए.
अमित सिंह ने 2012-13 में रणजी ट्राफ़ी में गुजरात की ओर खेला था और 2009 से 2012 के बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम में रहे और इस दौरान उन्होंने 23 मैच खेले थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>
















