शरापोवा को हराकर सरीना फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका की सरीना विलियम्स ने रूस की मारिया शरापोवा को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन के फ़ाइनल में जगह बना ली है.
पहली वरीयता प्राप्त सरीना ने शरापोवा को 6-2 और 6-4 से हरा दिया.
फ़ाइनल में सरीना विलियम्स का मुक़ाबला स्पेन की गैरबीन मुगुरुज़ा से होगा.
20वीं वरीयता प्राप्त मुगुरुज़ा ने सेमी फ़ाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की एग्निएस्ज़का रडवांस्का को 6-2, 3-6 और 6-3 से मात दी.
सरीना का मैच

इमेज स्रोत, AP
पूरे मैच के दौरान शरापोवा सरीना के आगे टिक नहीं सकी. हालाँकि पहले सेट के मुक़ाबले दूसरे सेट में शरापोवा ने सरीना को टक्कर देने की कोशिश ज़रूर की.
विंबलडन में शरापोवा को चौथी वरीयता मिली हुई है.
पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद सरीना ने दूसरे सेट में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा.
अपनी सर्विस और रिटर्न से सरीना ने दर्शकों का मन मोह लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












