जर्मनी को 2-0 से हरा अमरीका फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, Getty
महिलाओं के विश्वकप फ़ुटबाल के सेमी फ़ाइनल में मंगलवार को ओलंपिक चैंपियन अमरीका ने दो बार की चैंपियन जर्मनी को दो-शून्य से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई.
जर्मनी की स्ट्राइकर सेलिया सिस्क 58वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में नहीं बदल पाईं.
लेकिन अमरीकी कप्तान कार्ली लॉयड ने 69वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में बदल दिया.
इसके बाद 84वें मिनट में केली ओहारा ने एक गोल दागकर स्कोर को दो-शून्य कर दिया.
फ़ाइनल मुक़ाबला

इमेज स्रोत, Getty
मांट्रियल के ओलंपिक स्टेडियम में क़रीब 50 हजार दर्शकों की मौज़ूदगी में हुए इस मैच में अमेरिका के ब्रितानी कोच ज़िल एलिस ने अपनी रणनीति से जर्मनी के विश्व कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया.
अमरीका चौथी बार इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुंचा है.
इस बार विश्व कप में अबतक ऑस्ट्रेलिया ही अमरीका के खिलाफ एक गोल कर पाया था. ऑस्ट्रेलिया ने यह गोल पहले मैच में किया था.
सोमवार को वैंकुवर में होने वाले फ़ाइनल में अमरीका का मुक़ाबला जापान या इंग्लैंड के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमी फ़ाइनल के विजेता से होगा.
अमरीका की संघीय जांच एजेंसी एफ़बीआई की जांच का सामना कर रहे फ़ीफ़ा के अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने कहा है कि वो फ़ाइनल मुक़ाबला नहीं देखेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>













