भारत को चुनौती पेश कर पाएगा बांग्लादेश?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारत और बांग्लादेश गुरूवार को तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में आमने-सामने होंगे.
इससे पहले फ़तुल्लाह में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच लगातार बारिश से बाधित होने के बाद ड्रॉ के तौर पर समाप्त हुआ था.
भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है.
टीम में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और अंबाती रायडू शामिल है.
उम्मीद

इमेज स्रोत, AFP
तेज़ गेंदबाज़ों के रूप में मोहित शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी हैं तो स्पिनर के तौर पर आर अश्विन, अक्षर पटेल, ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं.
ज़ाहिर है कि भारत ने लगभग वही टीम बांग्लादेश भेजी है जिसने विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
पिछले दिनों बांग्लादेश ने जिस अंदाज़ में पाकिस्तान को वनडे सिरीज़ में 3-0 से हराया उसके बाद अब संभावना है कि वह भारत को भी कड़ी चुनौती देगा.
वैसे बांग्लादेश के कप्तान मशर्फे मुर्तज़ा ने कहा है कि अगर वह भारत को एक मैच में भी हरा देंगे तो उनके लिए यह बड़ी बात होगी.
चुनौती

इमेज स्रोत, AFP
भारत और बांग्लादेश अभी तक केवल 29 बार एकदिवसीय मुक़ाबलों में आमने-सामने हुए हैं. इनमें से भारत ने 25 मैच जीते हैं. बांग्लादेश भारत को केवल तीन बार ही हरा सका है जबकि एक मैच का नतीज़ा नहीं निकला.
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश में 19 मैच खेले हैं जिनमें 16 भारत ने और दो बांग्लादेश ने जीते, एक मैच का परिणाम नहीं निकला. यानी बांग्लादेश की ज़मीन पर भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है.
भारत और बांग्लादेश आख़िरी बार विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल में इसी साल 19 मार्च को मेलबर्न में आमने-सामने हुए थे. भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से करारी मात दी थी.
अब देखना है कि बारिश की भविष्यवाणी के बीच बांग्लादेश भारत को कैसी चुनौती देता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













