दिल्ली ने हैदराबाद और कोलकाता ने पंजाब को हराया

इमेज स्रोत, PTI

लगातार 11 मैच हारने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने आख़िरकार जीत का स्वाद चखा और सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हरा दिया.

दिल्ली और मुंबई के बीच विशाखापट्टनम में हुआ मुक़ाबला फ़ैसले के लिए आखिरी ओवर तक पहुंच गया.

168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 27 साल के तेज़ गेंदबाज़ नैथन कूल्टर नाइल ने अपनी गेंदबाज़ी से हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा.

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली के 20 साल के सलामी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम ठोस शुरुआत दी.

कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने भी श्रेयस की तरह तेज़ी से रन बटोरे और 5 चौके व 2 छक्के के सहारे 41 गेंदों पर 54 रन बनाए. उन्होंने गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 3 ओवरों में 17 रन दोकर 4 विकेट झटके.

नाइटराइडर्स ने पंजाब को हराया

कोलकाता ने पंजाब को हराया

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, कोलकाता ने पंजाब को हराया

वहीं आईपीएल के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया.

किंग्स इलेवन से मिले 156 रनों के लक्ष्य को नाइट राइडर्स ने छह विकेट खोकर 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)