भारत ने दक्षिण कोरिया को ड्रॉ पर रोका

इमेज स्रोत, AFP
भारत ने रविवार को अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया.
मलेशिया के इपोह में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला मुक़ाबला खेलते हुए आक्रामक हॉकी का प्रदर्शन किया.
एक बार तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच हार जाएगी, लेकिन फिर उसने शानदार वापसी की.
पहला और आखिरी गोल

इमेज स्रोत, AFP
मैच का पहला गोल भारत ने किया. निकिन थिमैय्या ने 10वें मिनट में ही गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी.
लेकिन खेल के 24वें मिनट में दक्षिण कोरिया के ह्येई सुंग ने पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल दाग दिया.
इसके बाद खेल के 53वें मिनट में किम सियोंग कियू के शानदार गोल से दक्षिण कोरिया ने 2-1 की बढ़त बनाई.
इसके बाद भारतीय खिलाड़ी बराबरी के गोल के लिए प्रयास करते रहे, तभी भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और 56वें मिनट में रघुनाथ ने गोल करने में कोई गलती नहीं की.
भारत का अगला मैच न्यूज़ीलैंड से सोमवार को होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














