'धोनी होने के लिए जिगर चाहिए'...

महेन्द्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Reuters

विश्व कप सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद से कुछ लोग भारतीय टीम से ख़फ़ा हैं, वहीं कुछ लोग कप्तान एमएस धोनी की तारीफ़ कर रहे हैं.

ट्विटर पर भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के समर्थन में हैशटैग #DareToBeDhoni ट्रेंड कर रहा है. धोनी की पक्ष में कमेंट करने वालों में आम यूजर्स के साथ फ़िल्मी हस्तियाँ भी शामिल हैं.

पीयूष पल्लव(@piyushpallav) लिखते हैं, "हमारा अपना रांची का छोरा... तुम एक लीडर हो जो टीम का मार्गदर्शन करता है.... हमें तुम पर गर्व है."

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क के साथ धोनी

इमेज स्रोत, Reuters

अमोल सरनायक लिखते हैं, "प्रेस कांफ्रेंस देखा. धोनी परिपक्व, संवेदनशील और मज़बूत कप्तान हैं."

जसराज सुथार अपने ट्विटर हैंडल @jasraj_suthar पर कहते हैं, "बहादुर कप्तान, तुमने अपना सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया."

विभा शेखर खुश हैं कि अब धोनी अपनी बेटी से मिल सकेंगे. वो लिखती हैं, "मुझे खुशी है कि अब आप अपनी बेटी से मिल सकेंगें. वह आपको उतना ही गौरवान्वित करेगी जितना आपने हमें किया है."

हैशटैग #डेयरटूबीधोनी के साथ एक ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

निकिता जो धोनी की फैन हैं कहती हैं कि वे धोनी के घर वापस आने पर खुश हैं.

सौम्या पांडे (‏@spandey2004) लिखती हैं, "सभी स्वार्थहीन लोगों को स्वार्थी कहा जाता है. बहादुर कप्तान, धोनी तुमने बढ़िया प्रदर्शन किया."

अंजली शाह लिखती हैं कि धोनी अभी तक अपनी बेटी से मिले तक नहीं हैं फिर भी "अपने देश के लिए उनकी आंखें नम हैं. हम आपकी इज़्जत करते हैं."

हैशटैग #डेयरटूबीधोनी के साथ एक ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

अमरजीत राठौड़ का कहना कि भारतीय टीम ने मैच भले ही गंवाया हो धोनी ने दिल जीत लिया. पर टीआरपी के लिए काम कर रही मीडिया ने ज़रूर अपनी इज़्जत खोई है.

रौनक गज्जर(@ronakdgajjar) ने ट्वीट किया है, "जीत का जश्न तो सभी मानते हैं, ...जिगर चाहिए हार को पी जाने में."

फ़िल्मी हस्तियों का समर्थन

बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियाँ धोनी का समर्थन करती नज़र आईं.

फ़िल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल ने लिखा "धोनी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हमें धोनी से प्यार है."

हैशटैग #डेयरटूबीधोनी के साथ अर्जुन रामपाल का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twiter

अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना ने भी भारतीय कप्तान की तारीफ़ करते हुए लिखा है, "मैं महेन्द्र सिंह धोनी को विश्व का सबसे बेहतर कप्तान मानता हूं. वे लिविंग लिजेंड हैं. बढ़िया खेला टीम इंडिया. हम खेल के आख़िर तक डटे रहे."

हैशटैग #डेयरटूबीधोनी पर आयुष्मान ख़ुराना का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twiter

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने एक अन्य यूजर एडीएडीपीडी(@PD171203) के ट्वीट को दोबारा री-ट्वीट किया है, जिसमें लिखा था "इन खिलाड़ियों को बख्श दो और इनके हौसले की तारीफ़ करो. धोनी ने बढ़िया प्रदर्शन किया. अब उसे जल्दी घर लौट कर अपनी बच्ची को गोद में लेने दो."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>