वनडे से अभी संन्यास नहीं: धोनी

इमेज स्रोत, AP
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि उनका वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला 95 रन से गंवाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक सवाल के जवाब में ये कहा.
'अगले साल करूंगा तय'

इमेज स्रोत, AFP
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान अचानक टेस्ट मैचों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद वह वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दें.
धोनी से पूछा गया कि क्या वह अगले विश्व कप में भी खेलेंगे.
धोनी ने कहा, "कहना मुश्किल है. मैं अभी 33 साल का हूं. मैं अब भी दौड़ रहा हूं और फिट हूं."
उन्होंने कहा, "अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद मैं 2019 के विश्व कप के बारे में फ़ैसला करूंगा."
300 का दबाव था

इमेज स्रोत, AFP
धोनी ने माना का 300 रन का लक्ष्य हासिल करना हमेशा से ही मुश्किल रहता है.
उन्होंने कहा, "हमने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन विकेट गिरने के बाद रन गति बनाए रखने का दबाव बढ़ता गया. इन परिस्थितियों में हमारा निचला क्रम ज़्यादा योगदान नहीं कर सकता था."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













