विश्व कप: अब तक का सबसे रोमांचक मैच

शेनवारी

इमेज स्रोत, REUTERS

क्रिकेट विश्व कप के पूल ए के मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने स्कॉटलैंड को एक विकेट से हरा दिया.

क्रिकेट के इस महाकुंभ का यह अब तक का सबसे रोमांचक मुक़ाबला रहा.

समीउल्लाह शेनवारी (96) और जावेद अहमदी (51) की शानदार पारियों की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य तीन गेंद बाकी रहते नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया.

शेनवारी का जलवा

शेनवारी को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

स्कॉटलैंड

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा.

अफ़ग़ानिस्तान के जीत के हीरो रहे शेनवारी. एक वक़्त जब अफ़ग़ानिस्तान ने आठ विकेट 132 के स्कोर पर गंवा दिए थे, तब उसके लिए जीत की राह बेहद मुश्किल लग रही थी.

लेकिन शेनवारी ने मोर्चा संभाले रखा और दौलत ज़ादरात के साथ नौवें विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

यही नहीं, शेनवारी 47वें ओवर में माजिद हक़ पर तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत के बेहद क़रीब ले गए थे, लेकिन वो हक़ का ही शिकार बने ऐर दवे के हाथों लपके गए.

शेनवारी ने 147 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 96 रन बनाए.

स्कॉटलैंड को झटके

स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए थे.

स्कॉटलैंड के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty

अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों ने स्कॉटलैंड की किसी भी जोड़ी को लंबे समय तक नहीं टिकने दिया.

स्कॉटलैंड के चोटी के पांच बल्लेबाज़ 89 के योग पर ही पैवेलियन लौट गए थे.

अफ़ग़ानिस्तान के लिए शपूर ज़दरान ने चार विकेट हासिल किए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>