क्या मैच से पहले कसीनो गए थे मोइन?

इमेज स्रोत, AFP Getty
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुख्य चयनकर्ता मोइन ख़ान के कथित तौर पर कसीनो में जाने की जाँच शुरू कर दी है.
न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के एक स्थानीय अख़बार ने दावा किया था कि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के विश्व कप मुक़ाबले के ठीक पहले मोइन ख़ान कसीनो में गए थे.
21 फ़रवरी को क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को 150 रन से हरा दिया था.
मोइन से जवाब तलब
पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने बीबीसी से बात करते हुए पुष्टि की है कि उन्होंने मोइन ख़ान से इस मामले पर बात की है.

इमेज स्रोत, AP
क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का कहना था कि इस बात की जांच की जा रही है कि मोइन ख़ान कसीनो में गए थे कि नहीं और यदि गए थे तो क्या करने गए थे.
शहरयार ख़ान ने कहा, “मैं उड़ती खबर पर विश्वास नहीं करता और इसलिए इस मामले की जांच करवा रहा हूँ.”
लाहौर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहरयार ख़ान ने कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












