महिला खिलाड़ियों की 'आख़िरी अड़चन'

एन्नाबेल क्रॉफ्ट

महिलाओं के लिए माहवारी उनकी ज़िंदगी का एक हिस्सा है लेकिन ये एक बड़ी अड़चन भी है.

लेकिन ब्रिटेन की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एन्नाबेल क्रॉफ़्ट का कहना है कि महिला खिलाड़ियों के लिए माहवारी उनके खेल को प्रभावित करने वाली 'आख़िरी अड़चन' है.

क्रॉफ़्ट ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव से कहा कि इस मुद्दे को महिलाएं 'चुपचाप झेलती' हैं.

उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब ब्रिटेन की नंबर एक खिलाड़ी हीथर वाटसन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पहले दौर की हार के बाद कहा था कि वे खेल के दौरान 'अच्छा महसूस नहीं' कर रहीं थीं.

लड़कियों वाली बात

हीथर वाटसन

इमेज स्रोत, Reuters

वाटसन ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा,"मुझे लगता है कि ये वो बात थी, जो लड़कियों को होती है."

22 साल की वाटसन ने कहा कि उन्हें खेल के दौरान चक्कर और उल्टियां आ रही थीं और वो कमज़ोरी महसूस कर रहीं थीं.

वो बुल्गारिया की खिलाड़ी स्वेताना पिरोनकोवा के हाथों मैच 4-6, 0-6 से हार गईं. स्वेताना पिरोनकोवा की विश्व रैंकिंग 52 है.

पहले सेट की हार के बाद वाटसन ने डॉक्टर को बुलाया था और वे मैच के दौरान जूझती दिख रहीं थीं.

वर्जित

हीथर वाटसन

इमेज स्रोत, Reuters

क्रॉफ़्ट ने वाटसन की टिप्पणी को बहादुरी भरा बताया.

क्रॉफ़्ट ने कहा,"महिलाओं का किसी भी वक्त इसका सामना करना बहुत मुश्किल होता है. उन्हें इससे बाहर आने की कोशिश करनी होती है. एक साल में शीर्ष स्तर के कई टूर्नामेंट खेलने होते हैं. वाकई में यह दुर्भाग्यपूर्ण है."

उन्होंने कहा,"मै समझती हूं कि महिलाएं इसे चुपचाप झेलती हैं. यह हमेशा से एक वर्जित मसला रहा है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>