इंग्लैंड ने भारत को नौ विकेट से हराया

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया में हो रही त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज़ में भारत लगातार दूसरा मैच हार गया है.
ब्रिसबेन में खेले गए मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को नौ विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम महज़ 153 रन पर आउट हो गई.
इंग्लैंड ने जीत के लिए जरूरी रन 27.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर बना लिए. इंग्लैंड के इयन बेल ने 88 रन और जेम्स टेलर ने 56 रन बनाए. दोनों अंत तक आउट नहीं हुए.
इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नॉट आउट 131 रन जोड़े. मोईन अली को आठ रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया.
इससे पहले भारत के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारत के लिए सबसे अधिक 44 रन स्टुअर्ट बिन्नी ने बनाए.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 34, अजिंक्य रहाणे 33 और अंबाति रायडू 23 रन बनाकर आउट हुए.
अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. विराट कोहली ने 4 रन, शिखर धवन और सुरेश रैना ने 1-1 रन बनाए.
इंग्लैंड का उम्दा प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty
इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने धारदार गेंदबाज़ी की.
स्टीवन फ़िन और जेम्स एंडरसन ने भारतीय बल्लबाज़ों को महज 39.3 ओवरों में घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.
फ़िन ने पाँच विकेट और एंडरसन ने चार विकेट लिए. मोईन अली ने एक विकेट लिया.
सिरीज़ के पहले मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












