वॉर्नर टू रोहित: 'अंग्रेज़ी बोलो'

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने मेलबर्न वनडे के दौरान भारत के रोहित शर्मा के साथ हुई कहा-सुनी पर अपनी सफ़ाई दी है.
मैच के दौरान जब एक ओवरथ्रो पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया तब रोहित और वॉर्नर के बीच नोकझोंक हुई थी.
वॉर्नर ने कहा, "जब मैं रोहित के पास कुछ कहने गया तो उन्होंने अपनी भाषा में कुछ कहा. तब मैंने उनसे कहा -अंग्रेज़ी बोलो ताकि तुम मुझे जो संदेश देना चाहते हो वो मैं समझ सकूं - मैं हिंदी तो समझ नहीं सकता."

इमेज स्रोत, AFP
मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से बात करते हुए वॉर्नर ने आगे कहा, "मेरे ऐसा बोलने पर रोहित ने मुझसे अंग्रेज़ी में कुछ कहा लेकिन उस बात को दोहरा नहीं सकता हूँ."
जुर्माना
वॉर्नर की हरकत को खेल भावना के विपरीत पाया गया और उन पर मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना किया गया.
रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार 138 रन बनाए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच चार विकेट से जीत लिया था.

इमेज स्रोत, AFP
दोनों देशों के बीच हाल ही में ख़त्म हुई चार टेस्ट की सिरीज़ में भी कुछ खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हुई थी.
मेलबर्न में ही हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन आपस में उलझे थे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












