ऑस्ट्रेलिया को मिली तीन विकेट की जीत

डेविड वार्नर, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने शतक जड़ा.

ऑस्ट्रेलिया में हो रही एकदिवसीय त्रिकोणीय क्रिकेट शृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के 127 रनों की मदद से 235 रनों के लक्ष्य को मात्र 39.5 ओवरों में प्राप्त कर लिया.

डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सर्वाधिक 37 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए.

इंग्लैंड के क्रिस वोकर्स सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने आठ ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं क्रिस जॉर्डन और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिए.

पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 47.5 ओवरों में 234 रनों पर ऑल आउट हो गई.

मॉर्गन का शतक बेकार

मिचेल स्टार्क, गेंदबाज़, ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने चार विकेट लिए.

इंग्लैंड के लिए ई मॉर्गन ने 121 रन बनाए. अन्य कोई इंग्लिश बल्लेबाज़ उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सका. मॉर्गन के बाद सर्वाधिक 28 रन जोस बटलर ने बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे मिचेल स्टार्क जिन्होंने 42 रन देकर चार विकेट लिए.

जेम्स फॉकनर ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल, ज़ेवियर डोहर्टी ने एक-एक विकेट लिए.

वनडे विश्व कप से पहले हो रही इस त्रिकोणीय शृंखला में तीसरा देश भारत है. भारत अपना पहला मैच 18 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>