ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया

मिचेल स्टार्क

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, छह विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया में हो रही त्रिकोणीय शृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में प्राप्त कर लिया.

ऑस्ट्रेलियाई की तरफ़ से सबसे अधिक 96 रन एरोन फिंच ने बनाए. स्टीवन स्मिथ ने 47 और शेन वाटसन ने 41 रन बनाए.

भारत की तरफ़ से उमेश यादव ने दो विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

मेलबर्न में हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाले भारत ने ओपनर रोहित शर्मा के 138 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 267 रन बनाए.

रोहित ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए. वो पारी के 49वें ओवर में आउट हुए.

ख़राब शुरुआत

rohit sharma

इमेज स्रोत, Reuters

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट 59 रन पर गंवा दिए थे.

लेकिन रोहित और सुरेश रैना ने चौथे विकेट की साझेदारी में 126 रन जोड़कर भारत को संकट से उबार लिया.

<link type="page"><caption> देखिए मैच का स्कोरकार्ड</caption><url href="http://www.bbc.com/sport/cricket/scorecard/89496" platform="highweb"/></link>

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सिरीज़ में फ़्लॉप रहे रैना ने 63 गेंदों में 51 रन बनाए.

धोनी और कोहली नहीं चले

धोनी

इमेज स्रोत, GETTY

शिखर धवन पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए. उन्होंने दो रन बनाए.

अजिंक्य रहाणे भी 12 रन ही बना सके. उन्हें अपना पहला वनडे खेल रहे भारतीय मूल के गेंदबाज़ गुरिंदर संधू ने आउट किया.

विराट कोहली नौ रन ही बना पाए थे कि जेम्स फ़ॉकनर ने उन्हें जॉर्ज बेली के हाथों कैच करा दिया.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 19 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल खाता नहीं खोल पाए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक छह विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया शृंखला का पहला मैच इंग्लैंड से जीत चुका है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>