इनके बाउंसर ने ली ह्यूज़ की जान

इमेज स्रोत, Getty
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फ़िल ह्यूज़ की मौत जिसके बाउंसर से हुई वो गेंदबाज़ शॉन एबट थे.
मगर जब एबट की गेंद से ह्यूज़ घायल हुए तो कई तेज़ गेंदबाज़ों ने न्यू साउथ वेल्स टीम की ओर से खेलने वाले एबट का बचाव किया.
क्लिक करें: बाउंसर से घायल फ़िल ह्यूज़ का निधन
रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार एबट की बुधवार को काउंसलिंग हुई थी, जिससे उनकी मनःस्थिति ठीक रखी जा सके.

इमेज स्रोत, Getty
एबट सबसे पहले ह्यूज़ की मदद के लिए भागने वालों में थे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा, "इससे एबट के स्वभाव के बारे में बहुत कुछ पता चलता है."
सदरलैंड ने कहा, "इस वक़्त एबट के बारे में कोई बुरा नहीं सोच रहा, सब लोग उनके साथ हैं, जो हुआ वह अजीबोग़रीब क़िस्म की दुर्घटना है."
आलराउंडर तेज़ गेंदबाज़ एबट का करियर अभी परवान ही चढ़ रहा था, पिछले ही महीने उन्हें टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था.

इमेज स्रोत, Getty
कुछ लोग तो ऐसी भी उम्मीद कर रहे थे एबट अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
क्लिक करें: कितना सुरक्षित है आज का क्रिकेट
ब्रायन लारा ने इस घटना के बारे में कहा, "कोई भी गेंदबाज़ ऐसा नहीं करना चाहता, एबट बुरी तरह परेशान होंगे."
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा है, "एबट तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर सिर्फ़ अपना काम कर रहे थे. तेज़ गेंदबाज़ का काम ही आक्रामक गेंदबाज़ी करना होता है और ऐसा दशकों से रहा है और मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे भी ऐसा ही रहेगा. मैं उम्मीद करता हूँ कि इस घटना से एबट का करियर तबाह नहीं होगा और वह आगे भी अपनी प्रतिभा के अनुरूप क्रिकेट खेलते रहेंगे."

इमेज स्रोत, Getty
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड इसी साल अगस्त में वरूण ऐरोन की गेंद से घायल हो गए थे, हेलमेट पहनने के बावजूद उनकी नाक की हड्डी दो जगह से टूट गई थी.
ब्रॉड ने कहा, " जब मैंने ह्यूज़ को चोट लगने की बात सुनी तो मेरा दिल बैठ गया, लेकिन मुझे गेंदबाज़ का भी ख़याल आया, गेंद फेंकने वाले पर क्या गुज़र रही होगी, लेकिन उसकी कोई ग़लती नहीं है कि उसने बाउंसर फेंका."
(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)












