बाउंसर से गंभीर रूप से घायल हुए ह्यूज़

इमेज स्रोत, Getty
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फ़िलिप ह्यूज़ सिडनी में एक मैच के दौरान सिर में लगे बाउंसर की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ह्यूज़ ने साल 2009 से 2013 के बीच 26 टेस्ट मैच खेले हैं.
शेफ़ील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे ह्यूज़ के हेलमेट पर, न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज शॉन एबॉट की गेंद ज़ोर से जा लगी.

इमेज स्रोत, Getty
चोट लगने के बाद ह्यूज़ अपने घुटने पकड़कर नीचे बैठ गए और उसके बाद वो मुँह के बल पिच पर गिर पड़े.
ह्यूज़ को स्ट्रेचर पर उठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी सर्जरी हुई है.

इमेज स्रोत, Getty
ह्यूज़ ने साथी खिलाड़ी एस्टन एगर के साथ मिलकर 2013 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दसवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 163 रनों की साझेदारी की थी.
उन्होंने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच खेला था.

इमेज स्रोत, Getty
उनके मैदान पर गिरते ही विपक्षी खिलाड़ियों और अंपायरों ने उन्हें घेर ले लिया और उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत मेडिकल मदद माँगी.
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल मैनेजर टिम नील्सन ने कहा, "उनकी सर्जरी का नतीजा 24-48 घंटे में पता चलेगा. हम उम्मीद करते हैं कि उनके परिवार और मित्रों की निजता का ख्याल रखा जाएगा."

इमेज स्रोत, Getty
माना जा रहा था कि उन्हें चार दिसंबर से शुरू हो रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में टीम में शामिल किया जा सकता था.
ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लीमैन ने ट्विटर पर लिखा, "हमारी भावनाएँ और प्रार्थनाएँ फिल और उनके परिवार के साथ हैं. वो एक महान योद्धा हैं और महान नौजवान हैं."

इमेज स्रोत, AP
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे द शेफ़ील्ड शील्ड शृंखला के इस मैच को रद्द कर दिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












