फ़िल ह्यूज़ के स्कैन से लगेगा चोट का अंदाज़ा

इमेज स्रोत, Getty
खेल के दौरान एक बाउंसर गेंद लगने से गंभीर रूप से घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फ़िलिप ह्यूज़ की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. बुधवार को उनका स्कैन किया जाएगा.
शेफ़ील्ड शील्ड के एक मैच में मंगलवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे 25 साल के ह्यूज़ न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज शॉन एबॉट की एक गेंद के हेलमेट की बजाय सिर पर लगने से घायल हो गए थे.
शेष मैच भी रद्द

इमेज स्रोत, Getty
उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लाद कर बाहर ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया जहाँ उनका ऑपरेशन किया गया था. वो अब भी कोमा में हैं.
उनकी टीम के डॉक्टर पीटर ब्रुकनर ने बताया,"बुधवार को स्कैन होगा और इसकी रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी दी जाएगी."
इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि शेफ़ील्ड शील्ड के इस मैच के अलावा विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और क्वींनसलैंड और तस्मानिया के बीच होने वाले मैचों को रद्द कर दिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








