ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सिरीज़ जीती

स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty

स्टीव स्मिथ की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को तीन विकेट से हराकर पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ 3-1 से जीत ली है.

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य मिला था. जो उसने सात विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया. स्टीव स्मिथ ने 112 गेंदों पर 104 रन बनाए.

उन्होंने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के साथ छठे विकेट की साझेदारी में 121 रन जोड़े.

एक समय ऑस्ट्रेलिया के पाँच विकेट सिर्फ़ 98 रन पर गिर गए थे. लेकिन स्मिथ और वेड ने स्कोर पर छह विकेट पर 219 तक पहुँचाया.

स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, AFP Getty

इमेज कैप्शन, स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली

बाद में जेम्स फ़ॉकनर ने नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 267 रन बनाए थे. एबी डी वेलियर्स ने 91 और मिलर ने 45 रन बनाए.

दोनों देशों के बीच पाँचवाँ और आख़िरी एक दिवसीय मैच रविवार को सिडनी में खेला जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप में <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>