वनडे सिरीज़: भारत का 5-0 से क्लीन स्वीप

विराट कोहली

इमेज स्रोत, PA

रांची में खेले गए पांचवें वनडे मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है.

भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 5-0 से पहली बार क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 1982 में तीन मैचों की सिरीज़ 3-0 से जीती थी.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य दिया था.

भारत ने 8 गेंदें शेष रहते सात विकेट पर 288 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इस जीत के नायक रहे कप्तान विराट कोहली. कोहली ने टीम को ख़राब शुरुआत से उबारते हुए अंबाटी रायुडू के साथ शतकीय साझेदारी की.

कोहली ने एकदिवीसय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना 21वां शतक लगाया.

उन्होंने 126 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 139 रन बनाए.

रायुडू ने 69 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए.

श्रीलंकाई पारी

एंजेलो मैथ्यूज़

इमेज स्रोत, AFP

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए सैकड़ा ठोंका.

मैथ्यूज़ ने 116 गेंदों पर 139 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए.

शतकीय पारी के दौरान मैथ्यूज़ ने 6 चौके और 10 छ्क्के लगाए.

भारत की ओर से डीएस कुलकर्णी ने तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और आर अश्विन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>