भारत ने श्रीलंका को 153 रनों से हराया

इमेज स्रोत, AP
भारत ने श्रीलंका को चौथे वनडे में गुरुवार को 153 रन से हरा दिया. श्रीलंका की पूरी टीम भारत के 404 रन का पीछा करते हुए 43 ओवर और एक गेंद पर 251 रन बनाकर ढेर हो गई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड 264 रनों की मदद से 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
भारत की तरफ़ से सबसे अधिक डीएस कुलकर्णी ने चार विकेट लिए. अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए.
श्रीलंका की तरफ़ से एंजेलो मैथ्यूज़ ने 75 रन और लहिरु तिरिमाने ने 59 रन बनाए.
'दूसरा दोहरा शतक'
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 33 चौके और 9 छक्के जमाए. कप्तान विरोट कोहली 66 रन बनाकर रन आउट हुए.

इमेज स्रोत, REUTERS
श्रीलंका की तरफ़ से एंजेलो मैथ्यूज़ ने दो विकट लिए. कुलसेकरा और एंगरा ने एक-एक विकेट लिए.
रोहित शर्मा इससे पहले नवंबर, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 209 रन की पारी खेल चुके हैं.
भारत पहले तीन मैच जीतकर पांच मैचों की यह श्रृंखला पहले ही जीत चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












