आज ही सिरीज़ जीतने की कोशिश करेगा भारत

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत और श्रीलंका रविवार को मौजूदा पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ के तीसरे मुक़ाबले में हैदराबाद में आमने-सामने होंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम ने नियमित कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ग़ैरमौजूदगी में विराट कोहली की अगुवाई में पिछले दोनों एकदिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.
ऐसे में एक तरफ जहां भारतीय टीम रविवार को ही तीसरा मैच भी अपने नाम कर सिरीज़ भी जीतना चाहेगी वहीं श्रीलकाई टीम भी इस सिरीज़ के रोमांच को बनाए रखने के लिए जीत की हर कोशिश करेगी.
आदेश गुप्त का विश्लेषण

इमेज स्रोत, AP
कटक में खेले गए पहले मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को 169 रन से करारी मात दी. भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने शतकीय पारी खेली.
दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने भी 34 रन पर चार और उमेश यादव ने 24 रन देकर दो विकेट लेकर अपनी चमक दिखाई. ऐसा लंबे समय बाद हुआ जब भारत के सबसे तेज़ गति के गेंदबाज़ एक ही मैच में भारत में खेल रहे थे.
तीसरे तेज़ गेंदबाज़ वरूण एरॉन थे. अब यह बात अलग है कि वह चार ओवर बाद ही चोटिल हो गए. इसके बाद अहमदाबाद में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से मात दी.
बड़ा स्कोर

इमेज स्रोत, PTI
इस बार चमके अंबाती रायडू. उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाते हुए नाबाद 121 रन बनाए. उनके अलावा शिखर धवन ने एक बार फिर 79 रनों की बड़ी पारी खेली और अपने फॉर्म में लौटने की गवाही दी.
दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम के पास अनुभवी बल्लेबाज़ों के नाम पर कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और कप्तान एंजलो मैथ्यूज़ तो हैं लेकिन ये सब एक इकाई के रूप में नहीं चल पा रहे हैं.
पहले मैच में जयवर्धने ने 43 रन बनाए लेकिन बाक़ी कोई बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका.
364 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम केवल 194 रन पर ढ़ेर हो गई. दूसरे मैच में कप्तान एंजलो मैथ्यूज़ ने नाबाद 92 और कुमार संगकारा ने 61 रन बनाए.
एड़ी-चोटी का ज़ोर

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 274 रन बनाने में तो कामयाब रही लेकिन अनुभवहीन गेंदबाज़ी उसे ले डूबी. यहां तक कि उसकी तरफ से आठ गेंदबाज़ों का आज़माया गया.
श्रीलंका अभी तक भारत में खेले गए 45 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 में भारत से हारा हैं. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में अभी तक भारत को 14 में से 11 मैचों में जीत दिलाई हैं.
इसके अलावा भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी एक बार फिर से नंबर एक पर पहुंच गया है. ऐसे में चार मिनार के लिए मशहूर हैदराबाद में भारत को हराने और सिरीज़ बचाने के लिए श्रीलंका को एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












