रायुडू के शतक ने दिलाई अहमदाबाद में फ़तह

अंबाती रायुडू

इमेज स्रोत, AP

अंबाती रायुडू के पहले वनडे शतक ने कुछ यूँ रंग जमाया कि भारत ने श्रीलंका पर दूसरे वनडे में भी आसानी से जीत दर्ज कर ली है.

अहमदाबाद में भारत ने श्रीलंका के 274 रनों का पीछा करते हुए चार विकेट खोकर 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

रायुडू 121 रन बनाकर अंत तक क्रीज़ पर रहे.

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 79 रन बनाए तो कप्तानी कर रहे विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए.

साझेदारियाँ

शिखर धवन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, धवन ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली

अजिंक्य रहाणे सिर्फ़ आठ रन ही बना सके जबकि रैना 14 रन पर सीकुगा प्रसन्ना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. रवींद्र जडेजा एक रन बनाकर नॉट आउट रहे.

रायुडू और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई जबकि तीसरे विकेट के लिए रायुडू ने कोहली के साथ 116 रन जोड़े.

इससे पहले भारत ने श्रीलंका को शुरुआती झटके तो दिए मगर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के 92 और कुमार संगकारा के 61 रनों की मदद से श्रीलंकाई टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 274 रन बनाने में क़ामयाब हुई.

भारत की ओर से उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 10 ओवरों में सिर्फ़ 39 रन देकर ये विकेट झटके. रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला.

भारत ने पहले वनडे में 169 रनों से जीत हासिल की थी. इस तरह सिरीज़ में भारत को 2-0 की बढ़त मिल गई है.

(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)