सिरीज़ सिर पर, खिलाड़ी चोटिल

भारत श्रीलंका एक दिवसीय क्रिकेट मैच

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत और श्रीलंका के बीच पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच दो नवंबर को कटक में खेला जाना है.

लेकिन इससे पहले ही सोमवार को ख़बर आई कि भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पैर के अंगूठे में चोट के कारण सिरीज़ से बाहर हो गए हैं. इससे यक़ीनन भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण को गहरा धक्का लगा है.

उनकी जगह महाराष्ट्र के तेज़ गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया गया है.

दूसरी तरफ, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने कहा है कि उनकी टीम को इस सिरीज़ की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नही मिला है.

संगकारा भी परेशान

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, GETTY

इसके अलावा मेहमान टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा भी पीठ की चोट से परेशान हैं.

वेस्ट इंडीज़ टीम के दौरे के बीच से ही भारत से लौट जाने के बाद बीसीसीआई ने आनन-फानन में श्रीलंका को एकदिवसीय सिरीज़ के लिए आमंत्रित किया था.

इस सिरीज़ में भारत की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है, जबकि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है.

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की फिटनेस को लेकर भी शंकाएं जताई जा रही हैं.

नमन का दावा

भारत-वेस्ट इंडीज़ एक दिवसीय मैच

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, वेस्ट इंडीज़ टीम ने भारत का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ विजय दहिया मानते हैं कि टीम में रिद्धिमान साहा से पहले नमन ओझा का दावा बनता था.

उन्होंने कहा कि भारत-ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तीन शतक बनाए थे. इसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर गए लेकिन वहां उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला.

दहिया ने कहा, "नमन ओझा ने पिछले दिनों दिलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाया है. कोई खिलाड़ी इससे अधिक और क्या करके दिखाए."

भारत श्रीलंका एक दिवसीय क्रिकेट मैच

इमेज स्रोत, AP

विजय दहिया मानते हैं कि आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले श्रीलंका के ख़िलाफ खेलने से भारत को लाभ होगा.

दहिया बताते हैं, "भले ही कोई कुछ कहे, लेकिन आगामी विश्व कप में अगर कोई टीम छुपी रुस्तम टीम साबित होगी तो वह श्रीलंका ही है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>