भारत-श्रीलंका सिरीज़: पहला मैच दो नवंबर को

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और श्रीलंका के बीच दो नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की तारीखें घोषित कर दी हैं.
श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है. महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है.
30 अक्तूबर - श्रीलंका बनाम भारत 'ए' अभ्यास मैच - सीसीआई, मुंबई (दिन)
दो नवंबर - पहला एकदिवसीय मैच - कटक (रात/दिन)
छह नवंबर - दूसरा एकदिवसीय - अहमदाबाद (रात/दिन)
नौ नवंबर - तीसरा एकदिवसीय - हैदराबाद (रात/दिन)
13 नवंबर - चौथा एकदिवसीय - कोलकाता (रात/दिन)
16 नवंबर - पाँचवा एकदिवसीय - रांची (रात/दिन)
पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम -

इमेज स्रोत, REUTERS
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, वृद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, मुरली विजय, वरुण ऐरॉन, अक्षर पटेल
पहले तीन मैचों के लिए श्रीलंका की टीम -
एंजेलो मैथ्यूज़, कुसाल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल तरंगा, कुमार संगकारा, महेला जयवर्द्धने, अशान प्रियांजन, निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा, नुवान कुलसेकरा, धम्मिका प्रसाद, लहिरु गमागे, चतुरंगा डि सिल्वा, सीकुगा प्रसन्ना, सूरज रंदीव
पहले यह श्रृंखला भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले थी. वेस्टइंडीज़ की टीम ने अपने देश के बोर्ड से मतभेद के चलते श्रृंखला रद्द कर दी. इसके बाद भारत ने श्रीलंका को इसके लिए बुलाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












