हॉकी कोच टेरी वॉल्श का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, AP
भारतीय हॉकी टीम के कोच टेरी वॉल्श ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने तीन हफ़्ते पहले ही एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता है, जिससे उसे 2016 ओलंपिक में सीधा प्रवेश मिल गया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) को लिखे पत्र में उन्होंने भारतीय अफ़सरशाही को अपने इस्तीफ़े के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.
वॉल्श ने लिखा है, "मुझे खेलों में अफ़सरशाही के फ़ैसले करने के तरीके से सामंजस्य बैठाने में बहुत मुश्किल हो रही है. मुझे लगता है कि अंततः यह भारतीय हॉकी या इसके खिलाड़ियों के हित में नहीं है."
असंतोष
साई को लिखी चिट्ठी में वॉल्श ने कहा, "अफ़सरशाही की सीमाओं के अंदर पेशेवराना ढंग से काम करना मेरे लिए मुश्किल है. इसके अलावा मैं ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अपने परिवार से लगातार दूर भी नहीं रहना चाहता."

इमेज स्रोत, Getty
"अभी की मेरी ज़िम्मेदारी मेरी निजी ज़िंदगी पर बहुत ज़्यादा दबाव डाल रही है."
दिसंबर में भारत में होने वाली आठ देशों की चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले पिछले साल अक्तूबर में हुआ वॉल्श का एक साल का अनुबंध अगले महीने बढ़ाया जाना था.
वॉल्श के प्रशिक्षण में भारत कॉमनवेल्थ खेलों में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा और एशियाई खेलों में 16 साल बाद अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया.
पिछले दस साल में भारतीय हॉकी टीम को प्रशिक्षण देने वाले वॉल्श पांचवें विदेशी कोच हैं. इससे पहले के चारों कोचों को समय से पहले हटा दिया गया था.
हॉकी इंडिया का बयान
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने टीवी चैनलों से बात करते हुए कहा कि उन्हें पिछले कुछ वक्त से इसका अंदेशा था.
बत्रा ने कहा कि विदेशी कर्मचारियों में कुछ असंतोष था. यूरोप और अमरीका में खेल प्राधिकरण या अधिकारी ऐसे बर्ताव नहीं करते जैसे कि भारत में करते हैं.

इमेज स्रोत, AP
सरकार की ओर से बहुत ज़्यादा दख़लअंदाज़ी थी और फ़ैसलों में देरी की जा रही थी. कई बार इससे निराशा होती.
हॉकी इंडिया अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने साई के डीजी और खेल सचिव स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा लगा कि उन्हें ये दिक्कतें समझ ही नहीं आईं.
बत्रा ने कहा कि अगर खेल में बेहतर करना है तो अपना नज़रिया बदलना होगा.
खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने टाइम्स नाउ टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि साई के महानिदेशक और खेल सचिव को इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












