पत्रकार बनकर गई थी सचिन के घर: अंजलि

इमेज स्रोत, AFP
सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' का बुधवार को मुंबई में विमोचन हुआ.
सचिन ने आत्मकथा की सबसे पहली प्रति अपनी मां रजनी को दी. सचिन ने ट्वीट किया, "अपनी क़िताब की पहली प्रति अपनी मां को दी. उनके चेहरे पर गौरव देखना बेशकीमती लम्हा था!"
सचिन ने किताब की एक प्रति अपने गुरु रमाकांच आचरेकर को भी भेंट की.

इमेज स्रोत, SACHINS TWITTER
इस मौके पर मुंबई पर आयोजित एक कार्यक्रम में सचिन की पत्नी अंजलि ने बताया कि वह पहली बार सचिन के घर पत्रकार बनकर गई थी.
नारंगी टी शर्ट
अंजलि ने बताया, "सचिन ने कहा कि लड़की के लिए मेरे घर आना मुश्किल होगा. तुम पत्रकार बनकर आ सकती हो. इसलिए मैं पत्रकार बनकर पहली बार सचिन के घर गई."

इमेज स्रोत,
अंजलि ने यह भी बताया कि सचिन से पहली मुलाक़ात के दौरान उन्होंने नारंगी रंग की जो टी-शर्ट पहनी थी, उसे आज भी उन्होंने अपने पास सुरक्षित रखा है.
इस मौकै पर सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण समेत कई दिग्गज हस्तियां भी मौजूद थीं.
सचिन से प्रभावित
इन खिलाड़ियों ने सचिन से जुड़े कई सुनहरे पलों का याद किया.

इमेज स्रोत, AFP
गावस्कर ने कहा, "मैंने सचिन को पहली बार वानखेड़े के मैदान में खेलते हुए देखा था. तेज़ गेंदबाज़ राजू कुलकर्णी के ख़िलाफ़ जिस तरह से वो बैकफ़ुट पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उससे मैं बहुत प्रभावित था."
सचिन ने अपनी आत्मकथा में 32वें पन्ने पर पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का जिक्र किया है.
वेंगसरकर ने कहा, "मैं तब भारतीय टीम का कप्तान था. वासु परांजपे ने मुझे सचिन का खेल देखने को कहा. तब वह 15 साल के थे. मैंने कपिल देव और अरशद अयूब जैसे गेंदबाज़ों से सचिन को गेंदबाज़ी कराई. मैं बहुत प्रभावित था. फिर मैंने चयनकर्ताओं से बात की और कहा कि सचिन को कम से कम 15 खिलाड़ियों में चुन लिया जाना चाहिए."
सिडनी का पराक्रम

इमेज स्रोत, Getty
कई साल तक सचिन के साथ खेले रवि शास्त्री ने बताया कि किस तरह पाकिस्तान के पहले दौरे में सचिन में घबराए हुए थे.
सिडनी टेस्ट में सचिन के शतक को याद करते हुए शास्त्री ने कहा, "18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन आक्रमण के सामने शतक लगाते हुए देखा. ऑस्ट्रेलिया के वॉ बंधुओं समेत कई खिलाड़ी उनके ख़िलाफ़ छींटाकशी कर रहे थे. सचिन गुस्से में थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि तुम्हें मुंह से कुछ नहीं कहना है, बैट से जवाब देना है. और फिर उन्होंने 148 रन बनाए."
मराठी में बातें

इमेज स्रोत, AFP
राहुल द्रविड़ ने मुल्तान टेस्ट विवाद पर कहा, "मैदान और मैदान के बाहर विवाद होते रहते हैं, लेकिन हमने मुल्तान विवाद को तुरंत सुलझा दिया था. पारी घोषित करने के बाद मैंने दिन का आख़िरी ओवर सचिन से ही कराया था और उन्होंने मोईन ख़ान का विकेट लिया."
राहुल द्रविड़ ने यह भी बताया कि जब वह और सचिन दोनों साथ बल्लेबाज़ी कर रहे होते थे तो मराठी में काफी बातें किया करते थे.
'सचिन को पसंद थी ओपनिंग'

इमेज स्रोत, PA
सौरभ गांगुली ने कहा, "सचिन से पहली बार इंदौर में अंडर-19 शिविर के दौरान मिला था और तब भी वो बहुत भारी बल्ले से बल्लेबाज़ी किया करते थे."
बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में विवाद पर गांगुली ने हंसते हुए कहा, "सचिन से पूछा गया था कि चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करोगे, सचिन का जवाब था- मुझे जिस क्रम पर बल्लेबाज़ी करने को कहोगे, करूंगा- लेकिन मेरी पसंद पूछोगे, तो वो ओपनिंग ही है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












