एशियाई खेल: भारत ने ओमान को 7-0 से हराया

भारत बनाम ओमान

इमेज स्रोत, AFP

इंचियोन एशियाई खेल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओमान को 7-0 से हरा दिया. ये भारत की लगातार दूसरी जीत है.

इससे पहले रविवार को अपने पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 8-0 के बड़े अंतर से हराया था.

भारत की जीत का अंतर और बड़ा होता लेकिन टीम ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने के कई मौक़े गंवाए.

झटका

भारत बनाम ओमान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भारत ने हॉकी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

भारत की ओर से रुपिंदरपाल सिंह और वी रघुनाथ ने दो-दो और आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और दानिश मुज्तबा ने एक-एक गोल किया.

जीत के बावजूद भारत को एक तगड़ा झटका तब लगा जब ड्रैग फ्लिकर रुपिंदरपाल सिंह को मैच के दौरान चोट लग गई.

अब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बेहद अहम मैच में उनके मैदान में उतरने पर सवालिया निशान लग गया है.

पहले हाफ़ तक भारत ने 3-0 की बढ़त ले ली थी.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)